बिना ऑफिस से छुट्टी लिए लेना चाहते हैं वीकेंड पर घूमने का मजा, ये 6 जगहें बेस्ट ऑप्शन

By: Ankur Sat, 05 Feb 2022 1:30:58

बिना ऑफिस से छुट्टी लिए लेना चाहते हैं वीकेंड पर घूमने का मजा, ये 6 जगहें बेस्ट ऑप्शन

वीकेंड आ चुका हैं जिसमें सभी घूमने का आनंद लेना पसंद करते हैं। लेकिन जब भी कभी घूमने की बात आती हैं तो लोगों के मन में विचार आता हैं कि कहीं भी घूमने जाए तो वहां 3-4 दिन बिताने होंगे और इसके लिए ऑफिस की छुट्टी लेनी पड़ेगी। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं हैं कि घूमने के लिए ऑफिस से छुट्टी ली ही जाए, आप वीकेंड में भी घूमने का मजा ले सकते हैं बस आपको जरूरत हैं सही प्लानिंग की। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां शनिवार और रविवार दो दिन में ही घूमने का पूरा मजा लिया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में...

travel,tourism,tourist places in india,holidays in india,tourism,weekend  travel guide,holidays

ऋषिकेश

ऋषिकेश एक और ऐसी जगह है, जो दिल्ली से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यहां आप 5 से 6 घंटे की ड्राइव करके आराम से पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश में सबसे जरूरी चीज़ जो आप कर सकते हैं, वो हैं यहां के धार्मिक स्थलों की सैर, शाम की आरती में शामिल होना और प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी करना, अगर और एडवेंचर करने का मन है तो आप बंजी जम्पिंग करने के लिए भी जा सकते हैं। यकीन मानिए, भारत में दो दिन के अंदर आप इस जगह को अच्छे से घूम सकते हैं।

travel,tourism,tourist places in india,holidays in india,tourism,weekend  travel guide,holidays

जयपुर

किसी शाही जगह पर घूमने की तमन्ना है, तो जयपुर आपकी वो हसरत पूरी कर सकता है। भारत की ये एक और ऐसी जगह है, जिसे आप वीकेंड पर घूमकर आराम से घर के लिए लौट सकते हैं। गुलाबी शहर अपने पुराने किले, रेगिस्तान और मंदिर के लिए जाना जाता है। साथ ही यहां का खाना आपके बजट के हिसाब से भी पड़ेगा। तो चलिए आज ही दोस्तों या फैमिली के साथ इस जगह पर घूमने के लिए प्लानिंग करना शुरू कर दें।

travel,tourism,tourist places in india,holidays in india,tourism,weekend  travel guide,holidays

आगरा

आगरा शहर भी दिल्ली के पास घूमने के लिए परफेक्ट जगहों में आता है। 2 दिन के लिए अपना मूड़ फ्रेश करने के लिए कहीं जाना चाहते हैं, तो आगरा बिल्कुल परफेक्ट प्लेस है। अगर आपको लगता है कि दो दिन में सब कुछ देखना संभव नहीं है, तो आप यहां ताजमहल, हुमांयू का मकबरा, जंतर मंतर, आगरा का किला देख सकते हैं।

travel,tourism,tourist places in india,holidays in india,tourism,weekend  travel guide,holidays

शिमला

शिमला औपनिवेशिक इतिहास वाला हिल स्टेशन है, जो 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। हनीमून के लिए और परिवार के साथ घूमने के लिए भी यह सबसे पसंदीदा जगह है। भारत में 2 दिनों के लिए घूमने के लिए ये परफेक्ट जगह भी मानी जाती है। शिमला में घूमने के लिए द रिज से लेकर मॉल रोड़ तक आपको सब कुछ देखने को मिल जाएगा।

travel,tourism,tourist places in india,holidays in india,tourism,weekend  travel guide,holidays

नैनीताल

नैनीताल भी कई लोगों के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन है, यहां आप दोस्तों के ग्रुप के साथ-साथ कपल्स को अपना हनीमून मनाते हुए भी देख सकते हैं। आप यहां नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं, मॉल रोड़ घूम सकते हैं, भीमताल देखने जा सकते हैं। साथ ही इसके पास में ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है, जंगल सफारी का मन हो तो कुछ समय उसके लिए भी निकाल सकते हैं। उत्तराखंड की ये जगह खूबसूरत होने के साथ-साथ कम बजट में भी घूमने लायक जगहों में से एक है।

travel,tourism,tourist places in india,holidays in india,tourism,weekend  travel guide,holidays

गोवा

गोवा का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में यही ख्याल आने लगता है कि यार यहां जाने के लिए, हमें 4 से 5 दिन तो चाहिए ही होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है, आप दो दिनों में इस जगह को समझदारी के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप एक दिन साउथ गोवा या नार्थ गोवा के फेमस बीचेस पर घूम सकते हैं, साथ ही एक से दो मशहूर वॉटर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। अगले दिन आप यहां के चर्च और बाजारों में शॉपिंग करके घर के लिए निकल सकते हैं। वैसे आइडिया बुरा नहीं, इस तरह घूमकर आप भी लोगों को बोल सकते हैं कि हां, मैंने भी गोवा देखा हुआ है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com